EducationPoetryपासी समाज पर कविता

पासी समाज पर कविता

रात-रात भर जाग कर रहा खड़ा संघ दुखियारी के,
झुका नहीं हटा नहीं मर मिटा समाज के गतियारी में,
रोड डेल लाख कभी समाज कभी नेता के रैली नारों ने ,
झुका नहीं हटा नहीं मर मिटा समाज के गतियारी में,
राजा थे, कलाकार भी, लड़ते थे सेना की सेनानी में।
बना दिया दलित इन अंग्रेज़ों के चंद किताबी कहानी ने ,
पासी हैं पासी सीना ठोक कर कहेंगे,
इन समाज के चंद साहूकारों से कि हटा दो आखों से यह पट्टी,
सूरज निकल चूका है , ऊंच-नीच जाती का खेला बदल चूका है।

Isrg KB Web Team
Isrg KB Web Team
Isrg Team editorial account handled by Isrg Team, management, guests, volunteers, and other private individual contributors

Latest Updates